एडमिशन के बाद अब रहने का उचित ठिकाना न मिलने से बढी छात्रों की चिंता

डीएन ब्यूरो

यह भी सच है कि आखिर जीवन में टेंशन का सिलसिला रुकता ही कब है। यही बात छात्रों पर भी लागू होती है। डीयू में अपने मनपसंद के कॉलेज में एडमिशन पा चुके है छात्रों की अगली चिंता दिल्ली में रहने का ठिकाना तलाशना है

Hostel-Hansraj College
Hostel-Hansraj College


नई दिल्ली: देश भर के छात्रों में दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की टेंशन अभी भी जारी है। जिन छात्रों को अभी तक एडमिशन नहीं मिला है उनको अगली कट ऑफ़ लिस्ट का इन्तजार होने के साथ भारी टेंशन है। लेकिन यह भी सच है कि आखिर जीवन में टेंशन का सिलसिला रुकता ही कब है। यही बात यहाँ के छात्रों पर भी लागू होती है। वे खुशनसीब छात्र, जो अपने मनपसंद के कॉलेज में एडमिशन पा चुके है अब उनकी अगली चिंता दिल्ली में रहने का ठिकाना जुटाना है क्योंकि यूनिवर्सिटी के होस्टल में सभी को रहने का मौका मिले सम्भव नहीं है, क्योंकि होस्टलों में रहने की क्षमता विश्विद्यालय की छात्र संख्या से कई गुना कम है

 

डाइनामाइट न्यूज़ ने ऐसे ही कई छात्रों से बातचीत की जिन्हें एडमिशन मिल चुका है। नार्थ कैम्पस में एडमिशन पाए कई छात्र अपने दाखिले से तो खुश है लेकिन होस्टल न मिलने वे काफी परेशांन है। दिल्ली के माहौल को लेकर छात्राओं में एक अलग तरह की असुरक्षा की भावना है। उनका कहना है कि जिस तरह का दिल्ली का माहौल है और महंगाई है उसके हिसाब से अब रहने के सुरक्षित ठिकाने की तलाश बड़ी चुनौती बनती जा रही है।

 

दिल्ली विश्वविद्यालय में रामजस कॉलेज में एडमिशन पा चुके निखिल पाल (कानपुर) का कहना है कि नार्थ कैम्पस में हाई कट ऑफ़ है लेकिन इसके बावजूद भी होस्टल की सुविधा काफी कम है, जो छात्रों की बड़ी मुसीबत है। ऐसे में हमारे पास कमला नगर और ने आस-पास के क्षेत्रों में पीजी तलाशने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

हरियाणा से आयी अमृत कौर और ओडीसा के वेदांत आर्य को भी एडमिशन मिल चुका है लेकिन एडमिशन  मिलने की खुशी के बाद उनके सामने रहने की जगह की चिंता है। यही चिंता कई अन्य स्टूडेंट्स की भी है। 

देश भर के स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों में कैसे ले सकते हैं एडमिशन? इस पर डाइनामाइट न्यूज़ एक विशेष सीरिज DU Admission प्रकाशित कर रहा है। आप हर एक दिन Admission से जुड़ी खबरें DNHindi.com पर पढ़ सकते हैं।










संबंधित समाचार