DU Admission: जल्द जारी हो सकती है छठी कटऑफ लिस्ट भी

डीएन संवाददाता

जिन छात्रों का अभी तक किन्हीं वजहों से डीयू में एडमिशन नहीं हुआ है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, अभी भी उनके लिए कुछ मौके मौजूद हैं।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए अब तक 5 कटऑफ जारी हो चुकी है। अभी तक जारी हुई कटऑफ्स के तहत तकरीबन 90 प्रतिशत छात्रों ने एडमिशन ले लिया है।जबकि कई कॉलेजों में अभी भी एडमिशन के लिए कुछ सीटें खाली हैं। जिन छात्रों का अभी तक किन्हीं वजहों से डीयू में एडमिशन नहीं हुआ है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, अभी भी उनके लिए कुछ मौके मौजूद हैं। खबर है कि डीयू में छठी और सातवीं कटऑफ लिस्ट भी जल्द ही जारी हो सकती है जिनसे इन छात्रों को मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: एडमिशन के बाद अब रहने का उचित ठिकाना न मिलने से बढी छात्रों की चिंता

डीयू प्रशासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अभी भी एडमिशन के लिए कुछ सीटे खाली हैं जिसकी वजह से ऐसी संभावना है कि डीयू जल्द ही छठी कटऑफ लिस्ट जारी कर सकता है। डीयू में कुछ कॉलेजों के कुछ कोर्सेज में जनरल और आरक्षित श्रेणी की सीटें खाली हैं। जिन पर एडमिशन की प्रकिया जारी है। डीयू में 5वीं कटऑफ में एडमिशन कराने की आज आखिरी तारीख है।

यह भी पढ़ें: 'डीयू में एडमिशन मिलना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं'

डीयू में अभी भी एसटी और पर्सन विद डिसेबिलटी यानि पीडब्लयूडी की सीटें खाली हैं।जिसके लिए नई लिस्ट जल्द जारी होगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आनेवाले दिनों में उन छात्रों को एडमिशन के मौके मिल सकते हैं जो अभी तक डीयू में एडमिशन नहीं पा सके।

 देश भर के स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों में कैसे ले सकते हैं एडमिशन? इस पर डाइनामाइट न्यूज़ एक विशेष सीरिज DU Admission प्रकाशित कर रहा है। आप हर एक दिन Admission से जुड़ी खबरें DNHindi.com पर पढ़ सकते हैं। 










संबंधित समाचार