यूपी में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, 30 लाख का गांजा बरामद, जानिये कैसे दबोचा STF ने

डीएन ब्यूरो

यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर 1.45 कुन्तल गांजा बरामद किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार तस्कर सुलेमान
गिरफ्तार तस्कर सुलेमान


वाराणसी: यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 1.45 कुन्तल गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजी की अन्तराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रूपये है। 

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुलेमान पुत्र मुजाहिर, निवासी अटेसा समसाबाद, जनपद मेवात, हरियाणा के रूप में की गई। अभियुक्त की गिरफ्तार वाराणसी के थाना रोहनिया क्षेत्रान्तर्गत मोहनसराय बाईपास के पास की की गई। 

गिरफ्तार अभियुक्त से लगभग 30 लाख रूपये मूल्य के गांजा के अलावा एक ट्रक (एचआर-74ए-6470), एक अदद मोबाइलऔर 660 रूपये नगद बरामद किये गये। 

एसटीएफ को विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। 

इसी दौरान इस एसटीएफ को विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि एक ट्रक नंबर एचआर-74ए-6470 में भारी मात्रा में गांजा झारखण्ड की तरफ से जनपद वाराणसी होते हुये राजस्थान भेजा जा रहा हैं।

इस सूचना पर एसटीएफ वाराणसी की टीम द्वारा नॉरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया तथा इन्हें साथ लेकर बताये गये स्थान पर पहुँचकर जनपद वाराणसी के थाना रोहनियॉं क्षेत्रान्तर्गत मोहनसराय बाईपास के पास से उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा बरामदगी की गयी।  

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसने ट्रक में गॉंजा को छिपाकर रखने के लिये कैविटी बनाया है। इस गांजा को अलवर राजस्थान तक पहुंचाने के लिये 3 लाख रूपये में किराया तय हुआ था। 

गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ द्वारा एनडीपीएस एक्ट में मुकदना पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार