Crime in UP: ड्रग्स की तस्करी करने वाले इंटरनेशनल गैंग के 2 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, 2 करोड़ से अधिक के ब्राऊन शुगर बरामद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में यूपी एसटीएफ ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले इंटरनेशनल गैंग के 2 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने इसके पास से 2 करोड़ रूपए से अधिक के ब्राऊन शुगर बरामद की है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी


बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में यूपी एसटीएफ ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले इंटरनेशनल गैंग के 2 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को दोनों आरोपी के पास से 2.5 किलो ग्राम ब्राऊन शुगर बरामद किया। जिसकी बजार में कीमत 2.5 करोड़ रूपये बताई जा रही हैं। 

गिरफ्तार किए हुए आरोपियों की पहचान बिहार के बुधन पासवान और बाराबंकी के मनीष यादव के रूप में हुई है। यूपी एसटीएफ को आरोपियों के पास से 2.5 किलो ग्राम ब्राऊन शुगर समेत 1 मोटरसाइकल , 2 मोबाइल फोन और लगभग 26 हजार रूपए कैश बरामद हुआ है। 

यूपी एसटीएफ को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचना यूपी एसटीएफ को मिली। जानकारी के अनुसार मादक पदार्थों की व्यापक तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य बाराबंकी से ब्राऊन शुगर लेकर बिहार होते हुए नेपाल जा रहे हैं। 

सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए उपरोक्त स्थान पर तस्करी करने वाले गिरोह के आने का इंतजार करने लगे कि कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा उक्त मोटर साईकिल दिखाई दी, पुलिस टीम द्वारा घेरकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।  उनके पास से पुलिस टीम को 2.5 किलो ग्राम ब्राऊन शुगर बरामद हुआ। 

गिरफ्तार अभियुक्त बूधन ने पूछताछ में बताया कि वह जावेद उर्फ तबरेज उर्फ सोनू उर्फ शानू निवासी बाराबंकी से यह माल लेता है तथा वह यह माल लेकर बिहार के रास्ते से नेपाल जाता है। वहां यह ऊंचे दामों पर यह माल बेचता है, जिसमें इसे काफी मुनाफा होता है। वह यह कार्य काफी दिनों से कर रहा है। मनीष यादव मेरा सहयोगी है। वह मेरे साथ बाराबंकी से नेपाल तक रहता है। हम लोगों को जो मुनाफा होता है उसे हम लोग आधा-आधा बाँट लेते हैं। 

दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना रामसनेहीघाट, जनपद बाराबंकी पर मु0अ0सं0-21/2023 धारा- 8/18/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट, पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।










संबंधित समाचार