Murder in Fatehpur: फतेहपुर में दहेज लोभियों ने की नवविवाहिता की हत्या

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले में एक नवविवाहिता की दहेज को लेकर कथित तौर पर हत्या करने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

अर्चना देवी (फाइल फोटो)
अर्चना देवी (फाइल फोटो)


फतेहपुर: जिले के जागेश्वर ने थाना असोथर में दहेज की मांग को लेकर एक विवाहित महिला की गुरूवार शाम को कथित तौर पर ससुरालियों द्वारा हत्या किये जाने का मामला सामनने आया है। मृतक महिला के पिता ने शुक्रवार को पुलिस के पास मामला दर्ज कराया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक थाना किशनपुर क्षेत्र के मीनातारा खरखर गांव निवासी जागेश्वर ने अपनी बेटी अर्चना देवी की शादी दो साल पहले हिंदू रीति-रिवाज से ग्राम गंभुआ का डेरा मजरा सरकंडी थाना असोथर निवासी लवकुश पुत्र कल्लू निषाद के साथ कराई थी। शुरुआती एक साल तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन फिर ससुराल पक्ष ने अर्चना को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर पुलिस को चोरों ने दी चुनौती, कई घरों में एक साथ सेंध, पढ़ें पूरा अपडेट

पीड़ित पिता जागेश्वर का आरोप है कि अर्चना की सास फूल कुमारी, ससुर कल्लू, पति लवकुश और अन्य ससुरालजन लगातार चार पहिया वाहन और ₹2 लाख की मांग कर रहे थे। जब मायके पक्ष ने इस पर असमर्थता जताई, तो ससुराल वालों ने रिश्ता खत्म करने की धमकी दी।

जानकारी के मुताबिक 9 मार्च को ससुराल पक्ष ने अर्चना को मायके से बुलाया और 11 मार्च को फिर से दहेज के लिए प्रताड़ित किया। अर्चना ने अपने पिता को फोन कर इस बारे में बताया और कहा कि उसे गाली-गलौज कर मारपीट की जा रही है। अगले ही दिन 12 मार्च की सुबह अर्चना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: फतेहपुर में जानिये युवक की कैसे हुई संदिग्ध मौत, लग रही कई कयासें

पीड़ित पिता जागेश्वर ने थाना असोथर में शिकायत दर्ज कराते हुए अर्चना की ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार