Double Murder In Bihar : भागलपुर में डबल मर्डर से सनसनी, गांव में तनाव; जानें हत्याकांड की खौफनाक कहानी

डीएन ब्यूरो

भागलपुर में हैरान करने वाला मामला लामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डबल मर्डर से मचा हडकंप
डबल मर्डर से मचा हडकंप


भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया के भवानीपुर गांव में गुरुवार रात हुए डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सोनू कुमार उर्फ शुभम और करण पोद्दार के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो रात खूनी संघर्ष में बदल गया।

कैसे हुई घटना?

यह भी पढ़ें | Crime In Bihar: भागलपुर में ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, घटनास्थल पर मचा हड़कंप!

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 10 बजे भवानीपुर स्थित काली स्थान मंदिर के पास शुभम और करण बात कर रहे थे। अचानक बहस बढ़ गई और दोनों के बीच मारपीट हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस दौरान एक कार में सवार होकर कुछ अन्य युवक भी आए और मारपीट में शामिल हो गए। मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग दहशत में हैं और घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भागलपुर पुलिस अधीक्षक ने आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया और पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें | Bihar Crime : बिहार के अररिया में हैवानियत की सारी हदें पार, शादी का झांसा देकर लूटी आबरू

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

यह घटना शुभम के परिवार के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं थी। वह अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था और छह महीने पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। उसकी मां हेमलता देवी और बहनें मायागंज अस्पताल में उसके शव के पास विलाप कर रही थीं। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में मामले की गहनता से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।










संबंधित समाचार