DNPoll का नोटबंदी पर नतीजा: बंटी हुई नजर आई राय

डीएन ब्यूरो

नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर डाइनामाइट न्यूज़ ने एक सर्वे किया। इस सर्वे का सवाल था..एक साल बाद क्या मानते हैं..नोटबंदी का निर्णय ठीक था? इस पोल में लोगों की राय बंटी हुई नजर आई।

डाइनामाइट न्यूज़ का सर्वे
डाइनामाइट न्यूज़ का सर्वे


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को ही नोटबंदी की घोषणा की थी। नोटबंदी की घोषणा को बुधवार को एक साल हो गए। नोटबंदी को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ ने एक सर्वे किया। सर्वे का सवाल था..एक साल बाद क्या मानते हैं..नोटबंदी का निर्णय ठीक था?

यह भी पढ़ें | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- देश नोटबंदी की चोट नहीं भूला

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने गिनाई नोटबंदी की ये उपलब्धियां

यह भी पढ़ें | Six years after Demonetization: नोटबंदी के फायदों पर छह साल बाद भी जारी है ये बहस

इस पोल में आधे लोगों ने अपनी राय रखी कि नोटबंदी का निर्णय ठीक था जबकि आधे लोगों ने बताया कि नोटबंदी का निर्णय ठीक नहीं था। 49.25% लोग नोटबंदी को सपोर्ट किया जबकि 50.75% लोगों ने नोटबंदी का विरोध किया।










संबंधित समाचार