DN Exclusive: चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर सवालों के घेरे में फरेंदा पुलिस, घटनाओं का खुलासा न होने से लोगों में आक्रोश

डीएन ब्यूरो

फरेंदा क्षेत्र में आए दिन चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिन में ही बाइक आदि चोरी होने के मामले सामने आ रहे है इसके बाद भी फरेंदा पुलिस सिर्फ मुकदमा दर्ज कर अपना काम खत्म कर रही है। इसके कारण लोगों में आक्रोश है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः फरेंदा में आए दिन चोरी की वारदात और बढ़ते अपराध से लोग परेशान हैं। यहां के लोगों का कहना है कि पुलिस सिर्फ मुकदमा दर्ज कर अपना काम खत्म कर रही है। फरेंदा क्षेत्र चोरों के मुफीद बनता जा रहा है। पुलिस की मॉनीटरिंग हवा में नजर आती है।

फरेंदा थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है। मकानों और दुकानों में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने में पुलिस सफल नहीं हो रही है। चोरी बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है। इन दिनों चोर सक्रिय हो गए हैं। वारदातों के आगे पुलिस पस्त नजर आ रही है। मकान हो या दुकान, यहां तक बैंक के आस पास चोरी और छिनैती आदि की घटना हो रही है। चोरों के आतंक को रोकने में जहां पुलिस नाकाम साबित हो रही हैं, वहीं नागरिकों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज की बेटी ने लॉकडाउन में दिखाई प्रतिभा, बनाया इस काम में वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि 16 अक्टूबर को गोरखपुर- सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक मकान को खाली पाकर कुछ चोरों ने जमकर खंगाला था। चोरों ने कीमती आभूषणों समेत दो लाख नकद पर हाथ साफ किया था। फरेंदा थाना क्षेत्र के महादेवा बुजुर्ग निवासी प्रियंका पांडेय का मकान है। उनका पुश्तैनी मकान अदरौना में है, जो नवरात्रि के कारण वहां चली गई थी। खाली घर पाकर चोरों ने दो मंगलसूत्र, एक चेन, एक ब्रेसलेट, दो जोड़ा झुमका बड़ा, एक तोला सोने का सिक्का, एक लैपटॉप, दो लाख कैश चुरा लिया था।

आनंदनगर रेलवे स्टेशन के पीछे से एक बाइक चोरी हो गई। गणेश कुमार गौरव अपनी पत्नी को रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था। बाइक खड़ी कर वह स्टेशन पर चला गया था। जब वह अपनी पत्नी को ट्रेन में बैठा कर गाड़ी के पास आया तो देखा कि गाड़ी तो गायब था। गणेश कुमार गौरव ने फरेंदा थाने में तहरीर देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग थी।

यह भी पढ़ें | Crime in Maharajganj: हाथ-पैर बांधकर लाश को लगाया ठिकाना, बंद बोरे में इस तरह मिला शव

बीते दिनों ट्रक को चोरों ने चुरा कर पुलिस को चुनौती दी थी,ट्रक चोरी होने के कुछ दिनों बाद फरेंदा कस्बे के एक व्यापारी की दुकान में चोरों ने हाथ साफ किया, उसके बाद लगातार कई भाई को पर चोरों ने अपना हाथ काट दिया लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी रही। 

मंगलवार को फरेंदा कस्बे से बीएसएनल ऑफिस के पास से दिन के उजाले में ही चोरों ने बाइक को उड़ा दिया वहीं दूसरी तरफ सुशीला वाटिका के पास से दूसरी बाइक पर चोरों ने हाथ साफ किया, पीड़ित तहरीर लेकर थाने का चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में इतना व्यस्त है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। महीनों के अंदर कई चोरियों को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है।










संबंधित समाचार