Diwali 2020: देश भर में दीवाली की मची धूम, डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिये मुंबई की दीवाली

डीएन ब्यूरो

आज पूरे देश में दिवाली की धूम मची हुई है। हर घर, हर गली सभी जगहें रौशनी से जगमगा रही हैं। इस मौके पर हम आपको दिखाते हैं मुंबई की दीवाली, देखिए डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता प्रीतम सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट



मुंबईः पूरे देश भर में दीपावली के पावन पर्व कि धूम मची हुई है। लॉकडाउन के बाद  मुंबई के सभी दुकानदार दीपवाली के दिन ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए खाफी खुश नजर आ रहे है। दीपावली के मौके पर मुंबई के जवेरी बाजार से जायजा लिया हमारे संवाददाता प्रीतम सिंह ने

अच्छी हो रही बिक्री
इस मौके पर दुकानदारों का कहना है कि- लॉकडाउन के बावजूद अच्छी बिक्री हो रही है। सोने और चांदी दोनों ही चीजें अच्छी मात्रा में बिक रहे हैं। सोने और चांदी के सिक्कों की ज्यादा मांग है। तीन महीनें दुकान बंद होने के कारण क्या बिक्री पर असर पड़ा है, इस सवाल के जवाब में दुकानदारों ने कहा की- दुकान बंद होने के बाद भी काफी अच्छा सुधार देखने को मिला है। काफी फर्क पड़ा है।

 

ट्रेन बंद होने से पड़ा है फर्क
लॉकडाउन के बाद भी लोगों में दिवाली को मनाने का उत्साह नजर आ रहा है। ज्यादातर लोग सोने और चांदी के सिक्के ले रहे हैं। इस साल जितनी उम्मीद नहीं की थी उससे ज्यादा परिस्थिती सही है। हालांकि ट्रेन बंद होने की वजह से भी फर्क पड़ा है। ट्रेन चालू होती तो लोगों की और ज्यादा भीड़ नजर आती। 










संबंधित समाचार