लखनऊ में हुई हिंसा पर बोलें डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा, दोषियों को लेकर कई ये बात

डीएन ब्यूरो

लखनऊ में सीएए को लेकर हिंसा के देखते हुए डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा आज लोकभवन में पत्रकार वार्ता की। जिसमें उन्होनें लोगों से संयम बरतने की अपील की है। साथ ही हिंसा फैलाना वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बारे में कहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



लखनऊः डा. दिनेश शर्मा आज लोकभवन में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा की लखनऊ हिंसा के दोषियों के अलावा पुलिस किसी पर बेवजह कारवाई नहीं करेगी। उन्होंने कहा की पं. बंगाल से 6 लोग लखनऊ आए, जंहा उन्होंने तोड़फोड़ की घटनाओं में भाग लेकर तोड़फोड़ की। उनकी शिनाख्त कर कारवाई हो रही है।

यह भी पढ़ेंः CAA Protest- उत्तर प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ी 

साथ ही उन्होनें कहा की  21 जिलों में हुई हिंसा के दौरान 15 लोगों की मृत्यु और 500 से ज्यादा खोखे बरामद हुए हैं। 879 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य भर में लगभग 5000 लोगों के खिलाफ निषेधात्मक कारवाई की गई हैं। जिसमे से अभी तक 135 अपराधिक मामलें दर्ज किये गये हैं। वहीं 288 पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।  दिनेश शर्मा ने दावा किया है की पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, जो सिमी का सहयोगी संगठन है। भारत में प्रतिबंधित है, उसके भी शामिल होने का शक है।

यह भी पढ़ेंः सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में की प्रेस वार्ता, जानें प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें

डीजीपी से पता चला है की लखनऊ हिंसा के दौरान पुलिस को बंगाली भाषा में लिखे पर्चे और साहित्य मिले हैं। डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने सभी को आश्वस्त कर कहा की बेवजह ऊकसावें में न आयें और शांति व्यवस्था स्थापित करने मे पुलिस का सहयोग करें।










संबंधित समाचार