Farm Laws: कृषि कानूनों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के कोर कमिटी सदस्यों की बड़ी बैठक शुरू, जानिये ये अपडेट
पीएम मोदी ने गत दिनों प्रकाश पर्व के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का भले ही ऐलान कर दिया हो लेकिन पीएम के इस ऐलान को लेकर किसानों में कई तरह की शंकाएं है, आज इसको लेकर एक बड़ी बैठक हो रही है। जानिये ताजा अपडेट
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत दिनों गुरू नानक जयंती यानि प्रकाश पर्व के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था। किसान इन कानूनों के खिलाफ पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन पीएम मोदी के इस बड़े ऐलान को लेकर किसानों में अब कई तरह की शंकाएं है, आज इसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एक बड़ी बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किसान आंदोलन की अगली रणनीति समेत कृषि कानूनों की वापसी जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।
कृषि कानूनों को किसान आंदोलन को आगे जारी रखने या न रखने समेत भावी रणनीति को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के कोर कमिटी 9 सदस्यों की यह बड़ी बैठक शुरू हो चुकी है। यह बैठक ठीक ऐसे समय हो रही है, जब पंजाब के कई बड़े किसान नेता बाकी मांगे पूरी कराने के लिए आंदोलन को अब दिल्ली के बार्डरों की बजाय दूसरे स्वरूप में चलाए जाने संकेत दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
आंदोलनकारी किसान आज बनाएंगे रणनीति, कल सरकार से बातचीत, NH 44 समेत गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर बंद
माना जा रहा है कि संयुक्त मोर्चा की ओर से जब तक आंदोलन को खत्म करने की औपचारिक घोषणा नहीं की जाती तब तक किसानों का यह आंदोलन जारी रह सकता है। ऐसे में आज की बैठक बेहज अहम मानी जा रही है।
बता दें कि पीएम मोदी की घोषणा के बाद अब सरकार 29 नवंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में इन कानूनों को वापस लिए जाने की वैधानिक प्रक्रिया पूरी करेगी। प्रधानमंत्री ने जब इन कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा की थी, उसी दिन एक तरह से इनकी वापसी हो गई थी। मगर आंदोलनकारी किसान संसद में कानून पारित होने के बाद ही इस पर विश्वास किए जाने की बात कर रहे हैं, इसलिये उनका आंदोलन जारी है और आज इस बारे में अहम बैठक की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Kisan Andolan: किसानों ने ठुकराया अमित शाह का यह प्रस्ताव, आंदोलन को और तेज करने का किया ऐलान