दिल्ली हाईकोर्ट ने पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ एफआईआर की विवेचना पर लगायी रोक

डीएन ब्यूरो

भाजपा नेता की शिकायत पर मानहानि के मामले में वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ एफआईआर की विवेचना पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। पढ़ें पूरी खबर..

विनोद दुआ (फाइल फोटो)
विनोद दुआ (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः पत्रकार विनोद दुआ के ख़िलाफ़ भारतीय जनता पार्टी के एक प्रवक्ता की ओर से दर्ज़ कराई गई एफआईआर की विवेचना पर आज दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।

बता दें कि दिल्ली भाजपा के एक नेता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि यूट्यूब पर प्रसारित शो में दुआ ने कथित तौर पर भड़काऊ बयान दिए। भाजपा प्रवक्ता ने विनोद दुआ के खिलाफ 4 जून को एफआईआर दर्ज करवाई थी।  

जिन्होंने दावा किया कि '' भारतीय मीडिया की मशहूर शख्सियत दुआ सार्वजनिक गड़बड़ी पैदा करने वाले भड़काऊ बयान प्रसारित कर रहे हैं।'' जिसके बाद विनोद दुआ ने दिल्ली हाईकोर्ट में भी याचिका दायर करके एफआईआर रद्द करने की मांग की थी।

मामले में अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी। 










संबंधित समाचार