दिल्ली HC ने सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा मनाने को लेकर सुनाया अपना फैसला, कही ये बात

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सार्वजनिक स्थानों पर छठ पर्व मनाने को लेकर दिल्ली सियायत तेज होती जा रही है। इस बीच कोर्ट ने भी अपना फैसला सुना दिया है। पढ़ें पूरी खबर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली सहित कई जगहों पर सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने के इंकार कर दिया गया है। जिसकी वजह से दिल्ली में छठ पूजा पर सियासत तेज हो गई है। पार्टियों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इसी बीच कोर्ट ने भी अपना फैसला सुना दिया है।

कोर्ट ने सुनाया फैसला
कोरोना को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में घाटों पर छठ पूजा समारोह आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट का कहना है कि याचिकाकर्ता दिल्ली में कोरोना की स्थिति से अनभिज्ञ है। छठ पर्व पर घाटों पर हजारों की संख्या में लोग इकठ्ठा होते हैं। ऐसे में कोरोना वायरस का फैलाव बड़े पैमाने पर होने का खतरा है। हाई कोर्ट ने कहा कि किसी भी धर्म के त्यौहार को मनाने के लिए आपको सबसे पहले जीवित रहना होगा। 

छठ पूजा पर सियासत तेज
दिल्ली में छठ को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। बीजेपी ने आप पार्टी पर आरोप लगाए हैं। वहीं इसका जवाब देते हुए आप पार्टी ने कहा की दिल्ली में कोरोना की तेज लहर है। अगर सार्वजनिक जगहों पर छठ मनाने की अनुमति दी तो कोरोना के मामले फैलने की संभावना और ज्यादा होगी।










संबंधित समाचार