दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का हो गया कोरोना टेस्ट, शाम को मिलेगी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में कोरोना के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालात अब ऐसे हो गए हैं कि मुख्यमंत्री को भी कोरोना टेस्ट कराना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर..

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः सीएम अरविंद केजरीवाल की तबिय खराब चल रही है। उन्हें बुखार और जुखाम की शिकायत है, जिसके बाद उन्होंने खुद को सोमवार आइसोलेट कर लिया था। आज उनका कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट शाम तक मिल सकती है।

अरविंद केजरीवाल की तबीयत रविवार शाम से गड़बड़ है। उन्हें खांसी और बुखार की शिकायत है, जिसके बाद अब आज सीएम केजरीवाल का कोराना टेस्ट कराया। तबीयत खबार होने के कारण उन्होनें अपनी सारी मीटिंग्स कैंसल कर दी थी और मनीष सिसौदिया को कई कार्यों की जिम्मदारी सौंपी।

बता दें कि इस वक्त दिल्ली में कोरोना को लेकर हालात काफी खराब होते जा रहे हैं। इस वक्त दिल्ली में करीब 29 हजार मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं इससे अब तक 8 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। 










संबंधित समाचार