Farmers Protest: कृषि मंत्री ने की किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील, जिद पर अड़े किसान, किया ये नया ऐलान

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री
नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री


नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है। केंद्रीय कृषि मंत्री गुरूवार को इस मुद्दे पर मीडिया से भी रूबरू हो सकते हैं और सरकार का पक्ष रख सकते हैं।

किसानों का आंदोलन आज गुरूवार को 15वें दिन में पहुंच गया है। इस बीच किसानों ने अपना आंदोलन तेज करने का भी ऐलान किया है। इस बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपील की है कि वे अपना आंदोलन समाप्त करें और सरकार के साथ सहयोग करें।

दूसरी तरफ सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों के बीच मौजूद भारतीय किसान यूनियन के नेता मनजीत सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा किसानों के आंदोलन को कमजोर करने की है, लेकिन कई और किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। हम दिल्ली के लोगों से हमारा समर्थन करने की अपील करते हैं। 

किसानों के धरना-प्रदर्शन और आंदोलन के कारण यूपी और हरियाणा से दिल्ली आने वाली कई सड़कें बंद हैं। जिससे लोगों को भारी दिक्कतें आ रही है। बृहस्पतिवार सुबह प्रदर्शन कर रहे किसान यूपी गेट पर जुटे, जहां किसानों ने डाबर से आने वाले रोड को बंद कर दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इस रोड को खुलवाया।
 










संबंधित समाचार