Kisan Andolan: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का विपक्ष पर निशाना, कहा- हमदर्द बन किसानों को कर रहे गुमराह
नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली से सटे बॉर्डर पर जारी किसानों केआंदोलन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंग तोमर ने विपक्षी नेताओं पर फिर एख बार निशाना साधा। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
नई दिल्ली: नए कृषि कानून के विरोध में जारी किसानों के आंदोलन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्षी दलों और उनके नेताओं पर फिर एख बार निशाना साधा है। विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जो नेता अपना जमीनी आधार खो चुके हैं, वो समय-समय पर वो कंधों की तलाश करते हैं और आज किसान आंदोलन से किसानों के कंधों पर अपनी वैचारिक बंदूक चलाकर वे अपना हित साधना चाहते हैं।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के आंदोलन में भी कुछ विपक्षी दल और नेता अपना हित साधने में जुटे हुए हैं। वे किसानों के हमदर्द बनकर उनको गुमराह करने का जो पाप कर रहे हैं। ऐसे नेताओं को उसकी सजा आने वाले कल में जनता उनको देगी।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: कृषि मंत्री ने की किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील, जिद पर अड़े किसान, किया ये नया ऐलान
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को छोड़ पूरे देश की सरकारें पीएम किसान सम्मान निधि में शामिल हुई हैं। पश्चिम बंगाल में करीब 70 लाख पात्र हितग्राही हैं, अगर ये लोग इस योजना में शामिल होते हैं तो पश्चिम बंगाल के किसानों को वर्ष में 4,200 करोड़ रुपये मिलेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अभी पश्चिम बंगाल के किसान इससे वंचित हैं।
कृषि मंत्री ने कहा कि मैंने पूर्व में भी और कल भी पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी से आग्रह किया है कि वो इस योजना में जल्दी शामिल हों। लेकिन वे इस योजना में शामिल नहीं हुईं।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: पढिये, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की देश के किसानों को लिखी ये चिट्ठी, आंदोलन के बीच दिए ये आश्वासन