एआईआर दिल्ली ने बंद किया आज सुबह कार्यक्रम, कर्मचारियों में रोष
आकाशवाणी दिल्ली ने अपने श्रोताओं और कर्मचारियों को बड़ा झटका देते हुए पब्लिक स्पोकेन कार्यक्रम "आज सुबह" को अचानक बंद कर दिया है, जिससे कर्मचारियों समेत इस कार्यक्रम के चहेतों में बड़ा रोष है।
नई दिल्ली: आकाशवाणी दिल्ली ने अपने खास तरह के श्रोताओं को बड़ा झटका देते हुए पब्लिक स्पोकेन कार्यक्रम "आज सुबह" को अचानक बंद कर दिया है, जिससे कर्मचारियों समेत इस कार्यक्रम के चहेतों में बड़ा रोष है। आकाशवाणी ने इस कार्यक्रम को बंद करने के साथ ही स्वरोजगार प्राप्त प्रस्तुतकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली का ये फ्लाईओवर 1 मई से रहेगा बंद, पढ़ें ये जरूरी अपडेट
आकाशवाणी ने अब "आज सुबह" कार्यक्रम के स्थान पर "विज्ञान पत्रिका" का प्रसारण शुरू किया है, जबकि इस कार्यक्रम का अलग चंक है। आज सुबह कार्यक्रम सो जुड़े प्रस्तुतकर्ताओं और कर्मचारियों का कहना है कि इस कार्यक्रम को बंद कर आकाशवाणी ने खुद को लोक प्रसारक की भूमिका से अपने आपको अलग कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
Heat Wave in Delhi: दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी, सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 30 जून तक बंद करने का आदेश
आकाशवाणी दिल्ली का यह एकमात्र ऐसा कार्यक्रम था, जिसमें आम और खास लोगों से बातचीत होती थी। साथ ही सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाता था और समसामयिक विषयों पर साक्षात्कार व समाचार प्रस्तुत किये जाते थे।