Uttarakhand: किसके सिर सजेगा उत्तराखंड के सीएम का ताज? तीरथ सिंह रावत के नाम पर बन सकती है सहमति!
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का ताज किस भाजपा नेता के सिर पर सजेगा, इसको लेकर राजधानी देहरादून में हलचल तेज हो गई है। डाइनामाइटड न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये इस मुद्दे से जुड़ा ताजा अपडेट
देहरादून: त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का ताज किस भाजपा नेता के सिर पर सजेगा, इसको लेकर राजधानी देहरादून में स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हलचल तेज हो गई है। देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक शुरु होने वाली है, जिसमें नए नेता के नाम पर मुहर लग सकती है। सबसे बड़ी बात यह है कि विधानमंडल सदस्यों द्वारा चुने जाने वाले नये सीएम के चयन के लिये पार्टी ने सभी सांसदों को भी देहरादून बुलाया है और पार्टी के दो केंद्रीय पर्यवेक्षक भी इस बैठक में शामिल रहेंगे। जानिये, इससे जुड़ा अपडेट
सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के अनुसार राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत के नाम पर सहमति बन सकती है।
राज्य के नये मुख्यमंत्री के चयन के लिये भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में भाजपा नेता नये सीएम के नाम पर मुहर लगाएंगे। इस बैठक में निवर्तमान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand CM: उत्तराखंड के सीएम फेस पर दिल्ली में आज बड़ी बैठक, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई नेता रहेंगे मौजूद
अभी तक की ताजा जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में अगले मुख्यमंत्री के लिए केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का नाम पर भी चर्चा चल रही है। उनके अलावा नैनीताल के सांसद अजय भट्ट, राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी, उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महराज के नाम की चर्चा जोरों पर है।
राज्य के नये मुख्यमंत्री के चयन को लेकर होने वाली बैठक में शामिल होने के लिये विधायक और आमंत्रित सभी भाजपा नेता प्रदेश मुख्यालय में पहुंचने लगे हैं। वहां विधानमंडल के सदस्यों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। थोड़ी ही देर में बैठक शुरू होगी।
देहरादून में आज उत्तराखंड बीजेपी के विधायक दल की मीटिंग होगी। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने इस बैठक में शामिल होने के लिये दिल्ली से बतौर पार्टी पर्यवेक्षक रमन सिंह, दुष्यंत गौतम को देहरादून भेजा है। इनके अलावा उत्तराखंड से चुने गए पांच सांसद भी इस दौरान मीटिंग में मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड में नए CM के शपथ से पहले फिर गरमायी राजनीति, भाजपा में हलचल तेज, नाराज विधायकों की लंबी बैठक
अबसे थोड़ी देर पहले भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह ने बुधवार सुबह निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। इससे पहले रावत पह चुके हैं कि वे एक पार्टी कार्यकर्ता हैं, पार्टी का जो आदेश होगा वो सभी मानेंगे।