Uttarakhand CM: उत्तराखंड के सीएम फेस पर दिल्ली में आज बड़ी बैठक, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई नेता रहेंगे मौजूद

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा भले ही जीत गई हो लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट पर जीत दर्ज न कर सके, जिस कारण उत्तराखंड में नये सीएम की तलाश जारी है। नये सीएम फेस को लेकर आज दिल्ली में बैठक होनी है। पढ़िये ताजा अपडेट

पुष्कर सिंह धामी नहीं जीत सके खटीमा से विधानसभा चुनाव
पुष्कर सिंह धामी नहीं जीत सके खटीमा से विधानसभा चुनाव


नई दिल्ली: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव जीतकर भारतीय जनता पार्टी दोबारा सत्ता की सीढ़ी चढ़ने जा रही है। राज्य में भाजपा सरकार की फिर से ताजपोशी को लेकर चल रही तैयारियों के बीच भी नये मुख्यमंत्री की तलाश जोरों पर है। भाजपा भले ही चुनाव जीती हो लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा सीट से जीत दर्ज न कर सके, जिस कारण उत्तराखंड में नये सीएम की तलाश जारी है। उत्तराखंड में नये सीएम फेस को लेकर आज दिल्ली में भाजपा की बड़ी बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में उत्तराखंड के नये सीएम की तलाश पूरी हो जायेगी।

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में आज होने वाली बैठक में भारतीज जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष समेत पार्टी के कई नेता शामिल रहेंगे। पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक को भी बैठक में शामिल होने के लिये दिल्ली बुलाया गया है। 

उत्तराखंड प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने बैठक के बारे में बताया कि उत्तराखंड के संबंध में भाजपा दिल्ली में आज एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी। भाजपा नेता पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक बैठक में शामिल होंगे, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शामिल रहेंगे।

बता दें कि उत्तराखंड की 70 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा ने 47 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए सत्ता में लगातार दूसरी बार वापसी की है। विधानसभा चुनावों में खटीमा सीट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम पर संशय को देखते हुए यह बैठक और ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है।










संबंधित समाचार