उत्तराखंड में BJP विधायक दल की बैठक कल शाम को, सोमवार सुबह सभी MLA लेंगे शपथ, CM फेस को लेकर सस्पेंस जारी

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड में सरकार गठन की कवायद शुरू होने लगी है। उत्तराखंड में सोमवार शाम को भाजपा विधानमंडल दल की मीटिंग होगी। इससे पहले सोमवार की सुबह सभी विधायक शपथ लेगें। मुख्यमंत्री को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

चुनाव हारने के कारण पुष्कर सिंह धामी का सीएम बने रहने पर सस्पेंस (फाइल फोटो)
चुनाव हारने के कारण पुष्कर सिंह धामी का सीएम बने रहने पर सस्पेंस (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तराखंड में नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है। आज राज्य के कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और वरिष्ठ नेता रमेश पोखरियाल ने अमित शाह के घर पर उनके साथ मुलाकात की। इस बैठक में उत्तराखंड में नये सीएम और सरकार के गठन को लेकर चर्चा हुई। उत्तराखंड में सरकार गठन की दिशा में कल सोमवार का दिन बेहद अहम है। कल विधानमंडल दल की बैठक होनी तय हुई है। हालांकि अब भी मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को देहरादून में उत्तराखंड भाजपा विधानमंडल दल की मीटिंग होगी।  इससे पहले कल सोमवार को ही सुबह सभी विधायक शपथ लेंगे। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे। 

यह भी पढ़ें | Uttarakhand CM: उत्तराखंड के सीएम फेस पर दिल्ली में आज बड़ी बैठक, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई नेता रहेंगे मौजूद

कल होने वाली विधानमंडव की बैठक में दिल्ली से ऑब्जर्वर के रूप में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी भी कल उत्तराखंड जाएंगे। आज शाम उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम भी उत्तराखंड के लिये होंगे रवाना। 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे आगे बताया जा रहा हैं। हालांकि पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गये, इसलिये ही नये सीएम की तलाश की जा रही है। उनके अलावा सांसद अनिल बलूनी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायकों में कद्दावार नेता सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत और ऋतु खंडूड़ी के नाम की भी चर्चा है।  

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

माना जा रहा है कि सोमवार शाम को 4 बजे से होने वाली विधानमंडल दल की मीटिंग के बाद ही नये सीएम का सस्पेंस खत्म होगा। 










संबंधित समाचार