उत्तराखंड के सीएम के नाम पर मंथन, अमित शाह के घर पहुंचे जेपी नड्डा, त्रिवेंद्र रावत और पुष्कर धामी, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेकर भारतीय जनता पार्टी का मंथन जारी है। उत्तराखंड के सीएम चेहरे को लेकर आज अंतिम फैसला हो सकता है। जेपी नड्डा, त्रिवेंद्र रावत और पुष्कर धामी दिल्ली में अमित शाह के घर पहुंचे है, जहां सीएम को लेकर मंथन चल रहा है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

अमित शाह से मिलने पहुंचे पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो)
अमित शाह से मिलने पहुंचे पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेकर अब भी कुछ साफ नहीं हो पाया है। सीएम पद के लिये कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। तमाम तरह की चर्चाओं के बीच उत्तराखंड के सीएम फेस को लेकर आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर एक अहम बैठक हो रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री को लेकर मंथन किया जायेगा, जिसक बाद आज ही सीएम फेस को फाइनल किया जा सकता है।  

उत्तराखंड के सीएम चेहरे को लेकर आज दिल्ली में अंतिम फैसला हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और कार्यवाहक सीएम पुष्कर धामी दिल्ली में अमित शाह के घर पहुंचे है, जहां सीएम पद को लेकर मंथन चल रहा है। 

दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के लिए रवाना होने से पहले उत्तराखंड के पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वे सामान्य वार्ता के लिए जा रहे है। बैठक में सरकार गठन को लेकर चर्चा होगी।  

सियासी हलकों में चर्चा रही कि उत्तराखंड के कुछ और नेताओं को भी केंद्रीय नेतृत्व ने बुलाया है। दिल्ली में पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में दोनों नेताओं के शामिल होने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में दोनों नेताओं से मुख्यमंत्री के चेहरे और मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चर्चा हो सकती है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे आगे बताया जा रहा हैं। उनके अलावा सांसद अनिल बलूनी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायकों में कद्दावार नेता सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत और ऋतु खंडूड़ी के नाम की भी चर्चा है। 










संबंधित समाचार