कश्मीर आतंकी हमले में शहीद जवानों में दो यूपी के, योगी ने किया 25-25 लाख सहायता का ऐलान
कल अचानक दो आतंकियों ने कश्मीर के अनंतनाग में CRPF और पुलिस पर हमला कर दिया था। जिसमें 5 जवान शहीद हो गए हैं। इन 5 जवानों में से 2 वीर जवान यूपी के गाजीपुर और शामली जिले रहने वाले हैं। इस हमले का हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
गाजीपुर/शामली: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को एक आतंकी हमला हुआ था। ये आतंकी हमला CRPF के जवानों पर हुआ था, जिस दौरान 5 जवान शहीद हो गए और 3 घायल हैं। शहीद हुए 5 जवानों में से दो जवान यूपी के हैं।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढ़ेर
जो जवान शहीद हुए हैं वो उत्तर प्रदेश के शामली निवासी सतेंद्र कुमार, गाजीपुर निवासी महेश कुमार कुशवाहा, हरियाणा के झांझर के रमेश कुमार, मध्य प्रदेश के देवास निवासी संदीप यादव और असम के निरोद शर्मा हैं। इस एनकाउंटर में दो आतंकी भी मारे गए हैं।
बता दें कि बुधवार को अनंतनाग में बाइक पर सवार दो आतंकी आए थे, जिन्होनें अचानक ही CRPF और पुलिस बल पर गोली चलाना शुरू कर दिया। जिस दौरान 5 जवान शहीद हो गए और 3 घायल। घायल जवानों का फिलहाल इलाज चल रहा है। इस गोलीबारी में दोनों ही आतंकी मारे गए हैं। शहीदों के पार्थिव शरीर जल्द ही उनके घर पहुंच जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: अनंतनाग में आतंकवादी हमला, पुलिसकर्मी घायल
इधर यूपी सरकार ने इस आतंकी हमले में शहादत देने वाले प्रदेश के दोनों जवानों सतेन्द्र कुमार और महेश कुशवाहा के परिजनों को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही शहीद के परिवार के एक-एक सदस्य को मृतक आश्रित के तौर पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है। शहीदों की स्मृति में इनके गृह जनपद में एक सड़क का नामकरण भी इनके नाम पर किया जाएगा।