Crime News गिरफ्तार हुआ हरियाणा पुलिस को दिल्ली-मुंबई में बम विस्फोट की झूठी खबर देने वाला व्यक्ति, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

हरियाणा पुलिस को फोन करके दिल्ली और मुंबई स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर बम धमाके और आतंकी हमले की झूठी चेतावनी देने के आरोप में पुलिस ने 19 साल के लड़के को रविवार को पुडुचेरी से गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: हरियाणा पुलिस को फोन करके दिल्ली और मुंबई स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर बम धमाके और आतंकी हमले की झूठी चेतावनी देने के आरोप में पुलिस ने 19 साल के लड़के को रविवार को पुडुचेरी से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आतंकी हमले और विस्फोट संबंधी यह कॉल बाद में झूठी साबित हुयी। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुंबई के सहर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी की पहचान जतिन प्रजापति के तौर पर की गयी है। उसके मोबाइल फोन की लोकेशन की मदद से पुडुचेरी में उसका पता चला और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि हरियाणा पुलिस के नियंत्रण कक्ष में शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तथा राजधाली दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बम धमाके या आतंकी हमले की चेतावनी दी थी।

उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस ने तत्काल मुंबई पुलिस को इस काल के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया, ‘‘जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी एक यूट्यूबर है और वह मध्यप्रदेश का रहने वाला है। फिलहाल वह पुडुचेरी में रहता है।’’

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि उसने शरारत के तहत यह कॉल की थी और वह किसी गिरोह अथवा आतंकवादी संगठन से जुड़ा नहीं है ।

उन्होंने बताया कि उसे भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अधीन गिरफ्तार किया गया है।










संबंधित समाचार