अपराधियों को पकड़ने के लिए कई गांवों में की गई छापेमारी, जानें कुछ हाथ लगा या नहीं

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के नूंह जिले में 12 वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई गांवों में छापेमारी की, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में 12 वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई गांवों में छापेमारी की, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया।

नूंह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वरुण सिंगला ने डाइनामाइट न्यूज़ को कहा कि पुन्हाना थाना क्षेत्र और फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के तीन-तीन गांवों में, बिछोर थाना क्षेत्र और तौरू थाना क्षेत्र के दो-दो गांवों में तथा रोजका मेओ थाना क्षेत्र और नगीना थाना क्षेत्र में एक-एक गांव में छापेमारी की गई।

उन्होंने बताया, “यह ऐसे स्थान थे जहां से वांछित अपराधियों को पकड़ा जाना था।”

सिंगला ने बताया, “हमारे पुलिस कर्मी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार थे, लेकिन उनके घरों और जगहों पर कोई नहीं मिला। उन्होंने बताया कि टीम ने तलाशी के दौरान उनके घरों से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए। जल्द ही इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।”










संबंधित समाचार