Crime in UP: छोटी बहन को बचाने के लिए शोहदों से भिड़ी साहसी युवती पर केमिकल अटैक, FIR दर्ज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के एटा में छोटी बहन को शोहदों से बचाने उतरी युवती के चेहरे पर केमिकल अटैक का गंभीर मामला सामने आया है। युवती अस्पताल में भर्ती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

धनन्जय कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक, एटा
धनन्जय कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक, एटा


एटा: छोटी बहन को शोहदों से बचाने के लिए शोहदों से भिड़ी उसकी बड़ी बहन पर केमिकल अटैक का गंभीर मामला सामने आया है। केमिकल अटैक से युवती का चेहरा झुलस गया है। युवती की माँ ने शोहदों के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दी है। युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के शान्ति नगर मोहहला का है। लड़की की मां के मुताबिक उसकी बड़ी बेटी अपना काम करके घर वापस लौट रही थी। वह रास्त में अपनी छोटी बहन का इंतज़ार करने लगी।

यह भी पढ़ें | एटा में पांच साल की मासूम के साथ हैवानियात, खजूर खिलाने के बहाने किया दुष्कर्म

जानकारी के मुताबिक जैसे ही उसकी बहन गली में पहुंची तभी शोहदों ने उसे उठाने की कोशिश की। छोटी बहन को बचाने के लिए बड़ी बहन ने शोहदों से हाथापाई शुरू कर दी।  अपने मंसूबों में कामयाबी न मिलने के कारण शोहदों ने बड़ी बहन के चेहरे पर केमिकल डाला और वहाँ से फरार हो गए। घायल युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सक उसके इलाज में जुट हुए हैं। 

अपर पुलिस अधीक्षक धनन्जय कुशवाहा ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं। एफआईआर में नामित एक आरोपी शोहदे को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूंछतांछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें | एटा: बच्चों ने निकाली स्कूल चलो अभियान की रैली, अभिभावकों को किया जागरूक










संबंधित समाचार