भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने कप्तान विराट को दी बड़ी सलाह..
इंग्लैड में रविवार को भारत-पाकिस्तान के फाइनल मैच से पहले पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कप्तान विराट कोहली को एक बड़ी सलाह दी है।
बर्मिंघम: इंग्लैड में गुरूवार को हुए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ 18 जून यानि रविवार को होगा।
बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी को इस मैच का क्रेज है। फाइनल मैच को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट टीम को एक सलाह दी है। राहुल द्रविड़ ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के महा फाइनल के लिए भारत को प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के साथ मैदान में उतरना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
जानिए किसे समर्पित किया युवराज ने 'मैन ऑफ़ द मैच' का खिताब
साथ ही द्रविड़ ने कहा कि 'मुझे लगता है कि विराट को उसी योजना पर काम करना चाहिए, जो उन्हें सही लगती है। जैसा कि हमने बंगलादेश के खिलाफ भी देखा कि भारत चेज करना पसंद करता है। टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो बड़े दबाव वाले मैचों में भी स्थिति को संभालने की क्षमता रखते हैं। इसलिए कप्तान विराट को मौजूदा टीम में किसी भी तरह के बदलाव से बचना चाहिए।'
यह भी पढ़ें |
..तो इस वजह से चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई टीम इंडिया