COVID 19 Vaccine: क्या सच में असरदार है कोविशील्ड-कोवैक्सीन का मिक्स डोज? मिक्स डोज की स्टडी को DCGI ने दी मंजूरी

डीएन ब्यूरो

भारत में कोरोना महामारी को और तेजी से मिटाने के लिए भारत सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। सरकार की ओर से देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिक्स डोज की स्टडी के लिए DCGI ने मंजूरी दे दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सिन को लेकर एक अच्छी खबर आई है। भारत के औषधि महानियंत्रक ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड की मिक्स डोज पर एक अध्ययन करने की अनुमति दी है। बता दें कि 3 दिन पहले इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल की ताजा स्टडी में दावा किया गया था कि कोविड वैक्सीन की मिक्सिंग और मैचिंग के नतीजे बेहतर आए हैं।

एक समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, DCGI ने कोविड वैक्सीन मिक्सिंग की स्टडी को अनुमति दे दी है. यह स्टडी वेल्लूर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में होगी। इस बात की जानकारी नीति आयोग के डॉक्टर वीके पॉल ने मंगलवार को हुई प्रेस ब्रीफिंग के दौरान दी थी।

माना जा रहा है कि Covishield and Covaxin की मिक्स डोज कोरोना वायरस पर अधिक असरदार साबित होगी। पिछले दिनों इसको लेकर मंजूरी की अनुमति मांगी गई थी। भारत ने अभी तक चार टीकों को मंजूरी दी गई है। भारत में एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड, भारत में ही तैयार भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, रूस की स्पूतनिक वी। इसके अलावा जानसन एंड जानसन को मंजूरी दी गई है। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषषद ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिक्स डोज पर अध्ययन किया तो नतीजे हैरान करने वाले मिले। यह पाया गया कि जिन लोगों को एक डोज कोविशील्ड की और दूसरी कोवैक्सीन की लगाई थी उन लोगों के शरीर में कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता उन लोगों की तुलना में ज्यादा थी, जिन्हें दोनों डोज कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दी गई थी। 










संबंधित समाचार