Covid-19 in UP: उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस का संक्रमण, ताजा आंकडे़ चिंताजनक

डीएन ब्यूरो

भारत में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी चिंताजनक होती जा रही है। पिछले 24 घंटो में यहां मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों के ताजा आंकड़े..

यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या चिंताजनक(फाइल फोटो)
यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या चिंताजनक(फाइल फोटो)


लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या  1435 के पास पहुंच गई है। इसके अलावा यूपी में अबतक 21 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: कोरोना के कहर को देखते हुए प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, पूरी तरह सील हुआ दिल्ली-नोएडा बॉर्डर

यह भी पढ़ें | COVID 19: यूपी में तेजी से बढ़ रही कोरोना के मरीजों की संख्या, लॉकडाउन में किसी भी तरह की रियायत की इजाजत नहीं

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। कल जांच किए गए 704 सैंपल में से 12 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों का इलाज आगरा में चल रहा है। 

यह भी पढ़ें: देश में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना के मरीजों की संख्या चिंताजनक..

यह भी पढ़ें | Coronavirus in UP: यूपी में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, जानें अब तक के आंकड़े

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस वजह से उत्तर प्रदेश सरकार सख्त हो गई है। गाजियाबाद के बाद अब नोएडा से दिल्ली आना-जाना बेहद मुश्किल हो गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नोएडा प्रशासन ने भी दिल्ली के साथ अपनी सीमा को पूरी तरह सील कर दिया है। जरूरी सेवाओं के लिए पास जरूरी होगा। वहीं मीडिया कर्मियों के आईकार्ड अब नहीं चलेंगे। उन्हें पास बनवाने के लिए आज तक का वक्त दिया गया है।










संबंधित समाचार