Corona in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या चिंताजनक, इस खबर में जानें ताजा आंकड़े

डीएन ब्यूरो

पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस अब उत्तर प्रदेश में भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के मरीजों की संख्या काफी बढ़ोतरी हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें क्या है कोरोना मरीजों के ताजा आंकड़े..

यूपी में बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या (फाइल फोटो)
यूपी में बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या (फाइल फोटो)


लखनऊः कोरोना महामारी ने भारत में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इसका सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र पर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: कोरोना की लड़ाई के बीच पूर्वोत्तर रेलवे ने पांच दिन में किया ये काम

केजीएमयू में शनिवार को 582 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 12 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें से 3 रोगी जिला अस्पताल आगरा एवं 9 SNMC आगरा में भर्ती हैं। उत्तर प्रदेश में अब 466 कोरोना पॉजिटिव लोग हैं।

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बढ़ता जा रहा मरीजों का आंकड़ा

वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, अब तक 8356 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 273 पहुंच गई है। जबकि 716 कोरोना मरीज ठीक हैं।










संबंधित समाचार