Corona Update: इन पांच राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों के लिए कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होना जरुरी, जानें पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

देश के कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। जिसको लेकर अब दिल्ली सरकार ने सख्ती अपनानी शुरू कर दी है। अब इन पांच राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार हुई सख्त (फाइल फोटो)
कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार हुई सख्त (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब दिल्ली सरकार भी सख्त हो गई है। 

अब पांच राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य होगा। महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब से दिल्ली आने वाले लोगों को निगेटिव RT-PCR दिखाने पर ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी। 26 फरवरी शुक्रवार की आधी रात से लेकर 15 मार्च दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा। ये सिर्फ उन लोगों के लिए अनिवार्य है जो लोग ट्रेन, बस फ्लाइट से यात्रा करके दिल्ली आएंगे। जो लोग खुद की कार से ट्रैवल करके दिल्ली आएंगे उनके लिए ये जरुरी नहीं है।

बता दें की देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 104 पर पहुंच गई जबकि इससे पहले तीन दिन तक यह आंकड़ा 100 से कम था हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 21 लाख 65 हजार 598 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,742 नए मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 30 हजार से अधिक हो गया है।










संबंधित समाचार