Congress कार्यसमिति की बैठक में नया अध्यक्ष चुने जाने पर हो रही है चर्चा
Rahul Gandhi के इस्तीफा देने के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष की खोज की जा रही थी। इसी क्रम में आज कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक हो रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के तमाम बड़े नेता दिल्ली पहुंचे हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली: Congress अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी का विकल्प तलाशने के लिए पार्टी की कार्यसमिति की अहम बैठक दिल्ली में शुरू हो गई है। बैठक में पार्टी के सभी प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय नेताओं को बुलाया गया है।
Delhi: UPA chairperson Sonia Gandhi arrives at Congress office for Congress Working Committee (CWC) meeting. pic.twitter.com/9ynaL4Liqg
— ANI (@ANI) August 10, 2019
बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा, अहमद पटेल, पी. चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रियंका गांधी वाड्रा, सचिन पायलट, जितिन प्रसाद, सिद्धारमैया सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा था कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर विभिन्न नेताओं के साथ व्यापक चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आज, अध्यक्ष पद को लेकर जारी खींचतान होगी खत्म?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत, मीरा कुमार भी बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं।
Delhi: Congress Working Committee (CWC) meeting underway at party office. pic.twitter.com/2RbzDziJXo
— ANI (@ANI) August 10, 2019
सूत्रों के मुताबिक पहले कार्यसमिति की बैठक होगी। उसके बाद अलग-अलग 5 खेमों में नेता चर्चा करेंगे। इसके अलावा क्षेत्रवार पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों से नए अध्यक्ष के चयन को लेकर बातचीत की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
भारत बचाओ रैलीः मोदी सरकार पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, कही ये बड़ी बात...
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 25 मई को कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि पार्टी के कई बड़े नेताओं ने राहुल से इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया था लेकिन वह नहीं माने।