Rahul Gandhi: सोनिया गांधी के स्वास्थ्य के कारण टली राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी मां श्रीमती सोनिया गाधी के स्वास्थ्य से जुड़े मामलों का हवाला देकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखकर पूछताछ की अगली तिथि को स्थगित करने को कहा था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सोनिया के स्वास्थ्य के कारण टली राहुल ने पूछताछ (फाइल फोटो )
सोनिया के स्वास्थ्य के कारण टली राहुल ने पूछताछ (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी मां श्रीमती सोनिया गाधी के स्वास्थ्य से जुड़े मामलों का हवाला देकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखकर पूछताछ की अगली तिथि को स्थगित करने को कहा था। राहुल गांधी को तीन दिन की मोहलत देते हुए शुक्रवार को पूछताछ से छूट दे दी।

अब ईडी राहुल गांधी से सोमवार को पूछताछ करेगी। इससे पहले ईडी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को शुक्रवार को चौथी बार पूछताछ के लिए तलब किया था। हालांकि राहुल ने अपनी मां सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए तीन की मोहलत मांगी थी जिसे ईडी ने स्वीकार कर लिया। 

कांग्रेस के नवनियुक्त मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट के जरिये कहा कि राहुल गांधी ने ईडी को पत्र लिखकर शुक्रवार को तय पूछताछ के कार्यक्रम को सोमवार तक के लिए टालने का अनुरोध किया था।

सोनिया गांधी का गंगाराम अस्पताल में कोविड से जुड़ी बीमारियों का इलाज चल रहा है और उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।

राहुल गांधी से सोमवार मंगलवार और बुधवार को हर रोज दस दस घंटे ईडी ने पूछताछ की। उन्होंने गुरुवार को अपनी मां से मिलने जाने के लिए छूट मांगी थी और पूछताछ के लिये शुक्रवार का दिन तय किया गया था। 

गौरतलब है कि राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर इन दिनों पूछताछ चल रही है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस मामले में मनी लांड्रिंग का कोई मामला नही है और यह सब राजनीति से प्रेरित है।










संबंधित समाचार