राहुल गांधी बोले- बढ़ी महंगाई और टैक्स की लूट से लोगों का घुट रहा है दम

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए शनिवार को कहा कि उनकी सरकार की नीतियों के करण देश में महंगाई और बेरोजगारी जैसी कई समस्याएं बढ़ रही हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला (फाइल फोटो )
राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए शनिवार को कहा कि उनकी सरकार की नीतियों के करण देश में महंगाई और बेरोजगारी जैसी कई समस्याएं बढ़ रही हैं जिनके कारण लोगों के जीवन में लगातार संकट पैदा हो रहा है।

श्री गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में एक तरफ पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं और दूसरी तरफ जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी के कारण दिक्कतें बढ़ रही हैं जबकि श्री मोदी लोगों को गुमराह करते हुए कर रहे हैं कि उनके जीवन की बाधाएं दूर की गई हैं। (वार्ता) 










संबंधित समाचार