Sambhal Violence: संभल हिंसा में 4 मृतकों के पीड़ित परिजनों से मिले राहुल गांधी

डीएन ब्यूरो

राहुल गांधी ने संभल हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों से मुलाकात की है। यह मुलाकात राजधानी दिल्ली में हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राहुल गांधी पहुंचे संभल (फाइल फोटो)
राहुल गांधी पहुंचे संभल (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः संभल हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की है। यह मुलाकात दिल्ली में हुई है। बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी संभल का दौरा करने जा रहे थे, हालांकि उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोक दिया था। इसके बाद विवाद देखने को मिला था। 

जानकारी के मुताबिक मृतक बिलाल, अयान, रूमान और कैफ के परिजनों को कांग्रेस नेता रिजवान कुरैशी, प्रदीप नरवाल और सचिन चौधरी दिल्ली लेकर पहुंचे हैं। 

यह भी पढ़ें | Rahul Gandhi Raebareli Visit: राहुल गांधी MP बनने के बाद पहली बार पहुंचे रायबरेली, मंदिर में पूजा-अर्चना, जानिये खास बातें

राहुल गांधी को नहीं मिली थी संभल जाने की इजाजत

बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी संभल का दौरा करने जा रहे थे, हालांकि उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोक दिया था। इसके बाद विवाद देखने को मिला था।  गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि हम लोग संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिस इजाजत नहीं दे रही है। विपक्ष के नेता के तौर पर वहां जाना मेरा अधिकार है लेकिन मुझे रोका जा रहा है। मैं पुलिस के साथ जाने के लिए तैयार हूं। इसके बाद भी वह मानने को तैयार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें | Lockdown in Amethi: जरूरतमंदो की मदद के लिए राहुल गांधी ने उठाया अहम कदम..

राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि यह विपक्ष के नेताओं के अधिकारों के खिलाफ है मुझे संभल जाने देना चाहिए। गाजीपुर से वापस जाना बहुत ही निराशाजनक है, यह संविधान के खिलाफ है। मुझे मेरे संवैधानिक अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं, यह नया भारत है। यह संविधान को नष्ट करने वाला भारत है लेकिन हम इनके खिलाफ लड़ते रहेंगे।

गौरतलब है कि संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस घटना में चार लोगों की मौत के साथ कई पुलिसवाले घायल हो गए थे। इसको लेकर पुलिस ने अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया है।










संबंधित समाचार