Amethi: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मानवता दिवस के रुप में मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन..

डीएन ब्यूरो

शहीदों के सम्मान में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर अमेठी में जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई और गरीबों की मदद की गई। पढ़ें पूरी खबर..

शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते कांग्रेस नेता
शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते कांग्रेस नेता


अमेठीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के सम्मान में इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने, केक न काटने के फैसला किया है और मानवता दिवस के रुप में राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया। 

यह भी पढ़ें: यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में नया मोड़, अब इस दिन होगी सुनवाई

सड़क हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों को चेक सौंपते जिलाध्यक्ष

इस मौके पर लॉकडाउन के दौरान हादसे में मरे दो -दो परिवारों को एक-एक लाख के चेक सौंपे गए। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने फुरसतगंज के शहीद स्मारक स्थल पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गलवान वैली लद्दाख में चीन के द्वारा कायराना हमले में हमारे सच्चे वीर सपूतों ने बहादुरी के साथ लड़ते-लड़ते अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिए। देश के वीर जवानों की शहादत से लोगों में बहुत गुस्सा है। अपने मातृभूमि की रक्षा करते हुए बलिदान देने वाले हमारे इन वीर शहीदों को सदैव याद किया जाएगा।

शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस के नेता

इसके साथ ही गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडिल जलाकर 2 मिनट मौन के साथ शोक जाहिर किया। शहीदों को 2 मिनट मौन के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने नेता राहुल गांधी के दीर्घायु की कामना की। जगदीशपुर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर एकत्रित होकर देश के लिए प्राणों को त्याग करने वाले पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए भारत माता के महान सपूतों को मौन धारण कर  श्रद्धांजलि अर्पित की।

 मुसाफ़िरखाना के ऐतिहासिक शहीद स्थल कादूनाला पर कांग्रेस जनों ने राहुल गाँधी  का जन्मदिन न मनाकर कादू नाला पर मौन रखकर अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आज मानवता दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) दोनों परिजनों को एक-एक लाख की सहायता चेक  उत्तर प्रदेश NSUI अध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव और झारखंड प्रभारी शहीदों के परिवारों को सौंपा। उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन पूरे देश में मदद का कार्य कर रही है जिससे कि असहाय और जरूरतमंद लोगों के बच्चे भी शिक्षा प्राप्त कर सके।










संबंधित समाचार