Lockdown in Amethi: जरूरतमंदो की मदद के लिए राहुल गांधी ने उठाया अहम कदम..

डीएन ब्यूरो

देश में लॉकडाउन के कारण कई लोगों को खाने पीने की परेशानी हो रही है। जिसके लिए कई लोग इन परेशान लोगों की मदद कर रहे हैं। अमेठी में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



अमेठीः लॉकडाउन के दौरान किसी को खाने-पीने की परेशानी ना हो इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी में जरूरतमंदो की मदद के लिए 5 ट्रक चावल, 5 ट्रक आटा/ गेहूं, 1 ट्रक दाल के साथ तेल मसाला और खाद्य सामग्री भेजा है। यह पांचो ट्रक खाद्यान्न सामग्री लेकर शुक्रवार को पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन दी जा रही बच्चों को शिक्षा, लॉकडाउन में जारी पढ़ाई 

अमेठी जिला कांग्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि राहुल गांधी की मंशा है कि अमेठी में कोई भूखा न रहे। हर जरूरतमंद के पास राहत पहुंचनी चाहिए, चाहे वह अमेठी का हो या बाहर का। अमेठी संसदीय क्षेत्र के 877 ग्राम पंचायत और 7 नगर पंचायत/नगर पालिका में आज तक राहुल गांधी की तरफ से 16400 राशन किट वितरित की गई है।

दाल के बोरे

साथ ही बताया कि 12900 लोगों को लंच पैकेट अभी तक  पहुंचाया जा चुका है।  साथ ही इस महामारी से संकट की इस घड़ी में बचाव के लिए 50 हजार मास्क, 20 हजार सेनीटाइजर, 20हजार साबुन भी लोगों को बाँटा गया। कांग्रेस सहयोगियों के माध्यम से अमेठी के कोरोना योद्धाओं को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित और प्रोत्साहित करने का भी सराहनीय कार्य राहुल गांधी के निर्देश पर अमेठी कांग्रेस द्वारा किया गया।










संबंधित समाचार