Rahul Gandhi Raebareli Visit: राहुल गांधी MP बनने के बाद पहली बार पहुंचे रायबरेली, मंदिर में पूजा-अर्चना, जानिये खास बातें

डीएन ब्यूरो

सांसद बनने के बाद राहुल गांधी आज पहली बार रायबरेली पहुंचे। यहां वह कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट



रायबरेली: लोकसभा सांसद और नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी आज पहली रायबरेली के दौरे पर हैं। मौसम खराब होने के कारण वे दिल्ली से सीधे रायबरेली के बजाये लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिये रवाना हुए। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रायबरेली पहुंचने पर राहुल गांधी ने बछरावां के चुरवा बॉर्डर पर बजरंग बली का आशीर्वाद लिया। मंदिर में दर्शन करने के बाद राहुल गांधी का काफिला भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचे। 

राहुल गांधी भुये मऊ गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

रायबरेली दौरे में राहुल गांधी कीर्ति चक्र विजेता कैप्टन शहीद अंशुमान सिंह के परिजनों से भी भेंट करेंगे।  शाम को 5 बजे राहुल गांधी रायबरेली से रवाना हो जाएंगे।

इससे पहले यह जानकारी मिली थी कि राहुल गांधी अमेठी के फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से भुयेमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। लेकिन कार्यक्रम में बदलाव करते हुए राहुल गांधी फुरसतगंज हवाई अड्डे की जगह लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरे और सड़क मार्ग द्वारा रायबरेली के लिए रवाना हुए। 

उनके दौरे से पहले रायबरेली में "राहुल गांधी जवाब दो" के पोस्टर लगाए गए। हिंदू को ही हिंसक कहने से नाराज लोगों ने ये पोस्टर लगाए। पोस्टर में लिखा है रायबरेली के हिंदू मतदाताओं ने अपने आप को हिंसक कहने के लिए आपको वोट नहीं दिया था।










संबंधित समाचार