महराजगंज: लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा करें जिम्मेदार नहीं तो सख्ती से होगी कड़ी कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

जनपद में संचालित जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान डीएम ने लंबित परियोजनाओं को पूरा न करने वाले जिम्मेदारों को फटकार लगाई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर

समीक्षा बैठक लेते डीएम
समीक्षा बैठक लेते डीएम


महराजगंजः कलेक्ट्ट सभागार में शुक्रवार को जनपद में संचालित जल जीवन मिशन के प्रगति समीक्षा बैठक की गई। जिसमें डीएम सत्येन्द्र कुमार ने परियोजनाओ को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में रेट्रोफिटिंग के साथ जल निगम, जेएमसी व रिथविक कोया संस्था द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं की सिलेसिलेवार जानकारी ली।

अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि रेट्रोफिटिंग की कुल 31 परियोजनाओं को पूर्ण किया चुका है। डीएम ने जलापूर्ति के संबंध में आइएसए से फीडबैक लिया। फीडबैक में मनिकौरा, खामौरा, बागापार और खजुरिया में पंप आपरेटर को ग्राम पंचायत से मानदेय न मिलने पर आपूर्ति बाध्ति होने पर जमकर फटकार लगाई।

उन्होंने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया और जेएमसी द्वारा प्रथम फेज की परियोजनाओं में विलंब पर एलडी लिक्विडेटेड डैमेज के लिए अधिशासी निदेशक को पत्र भेजने का निर्देश दिया। डीएम ने सोलर इंस्टालेशन की धीमी प्रति पर फटकार लगाई। प्रोजेक्ट मैनेजर को टीम बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

उन्होने जल जीवन मिशन फेज 3 कर समीक्षा के दौरान कार्यदाई संस्था को अवशेष 83 परियोजनाओं के कवर एग्रीमेंट 10 फरवरी तक करने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीओ राकेश कुमार पांडेय, अधिशासी अभियंता जल निगम आसिफ हुसैन, विद्युत अधिशासी अभियंता प्रभात सिंह, सहायक अभियंता महेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।










संबंधित समाचार