UP Panchayat Polls: पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर सीओ ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, दिए ये जरूरी दिशा निर्देश

डीएन ब्यूरो

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सीओ नौतनवां अजय सिंह चौहान ने रतनपुर ब्लॉक का निरीक्षण किया है और जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हर जगह तैयारी तेजी से शुरू कर दी गई है। इसी सिलसिले में आज सी ओ नौतनवां अजय सिंह चौहान ने रतनपुर ब्लॉक का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव पर भी कोरोना का खतरा, सरकार ने दिखाई सख्ती, नई गाइडलाइंस जारी 

सीओ नौतनवां अजय सिंह ने नामांकन परक्रिया शांतिपूर्वक कराने को लेकर सीओ ने ब्लॉक सभागार, बैरिकेटिंग, वाहनों की पार्किंग, नामांकन कक्ष और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। 

निरीक्षण करते हुए सीओ नौतनवां

यह भी पढ़ें: नगर पंचायत आनंदनगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ फिर लामबंद हुए सभासद, जानिये पूरा मामला 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना के खतरे को देखते हुए यूपी सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों के प्रचार अभियान के नियमों को बदला गया है। जैसे कि अब पंचायत चुनाव में 5 से अधिक लोगों के साथ प्रचार करने पर रोक लगा दी गई है। योगी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को लेकर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इस बाबत एक पत्र सभी जिलों के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भेजा है।










संबंधित समाचार