लखनऊ: सीएम योगी ने राज्यसभा चुनाव में विजेता प्रत्याशियों को दी जीत की बधाई

डीएन ब्यूरो

राजधानी लखनऊ के विधानसभा सेंट्रल हॉल में भाजपा के सभी 9 प्रत्याशियों के विजय हासिल करने के बाद सीएम योगी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर सभी विजयी प्रत्याशियों को जीत पर बधाई दी।



लखनऊ: राजधानी के विधानसभा सेंट्रल हॉल में भाजपा के सभी 9 प्रत्याशियों के विजय हासिल करने के बाद सीएम योगी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर सभी विजयी प्रत्याशियों को जीत पर बधाई दी। 

वहीं विपक्ष में समाजवादी पार्टी की जया बच्चन भी राज्यसभा पहुंचने में कामयाब रहीं। जबकि बसपा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर राज्यसभा पहुंचने में नाकाम रहें। हालांकि विपक्षी नेता सपा-बसपा के दोनों प्रत्याशियों भीमराव अंबेडकर और जया बच्चन की जीत के दावें करते रहें। लेकिन शुक्रवार देर शाम तक मतगणना के नतीजे आने के बाद पूरी स्थिति साफ हो गई। 

वहीं प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत रेल मंत्री पीयूष गोयल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और डॉक्टर दिनेश शर्मा, महेंद्र नाथ पांडे भी काफी खुश नजर आ रहे थे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा केवल लेना जानती है देना नहीं। उन्होंने बसपा को इशारों ही इशारों में नसीहत देते हुए कहा कि अब भी समय है, उसे सपा से अलग हो जाना चाहिए। 










संबंधित समाचार