अखिलेश यादव बोले- उपचुनाव के परिणाम तय करेंगे सपा-बसपा गठबंधन का भविष्य

डीएन ब्यूरो

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में फिर एक बार सूबे की योगी सरकार के कामकाज पर बड़े सवाल उठाये हैं। उन्होंने मौजूदा सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सामने आई गड़बड़ियों को लेकर भी योगी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये। पूरी खबर..



लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए योगी सरकार के कामकाज को लेकर बड़ा सवाल उठाये हैं। इस मौके पर उन्होंने अपनी सरकार के शासनकाल में किए गए विकास कार्यों, मसलन लैपटॉप वितरण, कन्या विद्या धन, एक्सप्रेस वे, पेंशन योजना का जिक्र किया और इसे सपा सरकार की बड़ी उपलब्धि करार दिया जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री की सामूहिक विवाह योजना में सामने आई गड़बड़ियों को लेकर भी उन्होंने योगी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर और फूलपुर में होने वाले उपचुनाव के परिणामों के बाद सपा-बसपा गठबंधन के भविष्य पर अंतिम फैसला लिया जायेगा। इस मौके पर उन्होंने गोरखपुर में प्रस्तावित एम्स, मेडिकल कॉलेज में सामने आई अव्यवस्थाओं समेत कुशीनगर एयरपोर्ट को लेकर बजट आवंटन को लेकर भी योगी सरकार पर हमला किया।

इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ईद पर दिए गए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और शिक्षामित्रों को अगली सपा सरकार बनने तक इंतजार करने को कहा

योगी सरकार में शिक्षामित्रों की समस्याओं को उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें उपचुनाव और अगले विधानसभा चुनाव तक इंतजार करने को कहा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जब सपा की सरकार बनेगी, तब शिक्षामित्रों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, रसोइयों सभी को सरकार सभी की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उनकी मांगों को पूरा करने का काम करेगी। 
 










संबंधित समाचार