पाकिस्तानी नौसेना को चीन ने दिया दो और आधुनिक नौसैन्य जहाज, जानें इसकी खास बाते

डीएन ब्यूरो

चीन ने पाकिस्तानी नौसेना को दो छोटे नौसैन्य जहाजों की आपूर्ति कर चार पोत के ‘ऑर्डर’ को पूरा कर दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बीजिंग: चीन ने पाकिस्तानी नौसेना को दो छोटे नौसैन्य जहाजों की आपूर्ति कर चार पोत के ‘ऑर्डर’ को पूरा कर दिया है। यहां सरकारी मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सरकार संचालित ‘ग्लोबल टाइम्स’ की खबर में कहा गया है कि दो ‘टाइप 054ए/पी’ जहाजों की चीन द्वारा आपूर्ति की गई है। इससे संकेत मिलता है कि इस श्रेणी के सभी चार युद्धपोत को पाकिस्तानी नौसेना में शामिल कर लिया गया है।

अखबार की खबर के अनुसार, बुधवार को शंघाई में हुदोंग झोंगुगा शिपयार्ड में आयोजित समारोह में पीएनएस टिप्पू सुल्तान और पीएनएस शाहजहां नाम की जहाजों को नौसेना में शामिल किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चीन की यात्रा पर आये पाकिस्तानी नौसेना के प्रमुख एम अमजद खान नियाजी ने इस अवसर पर कहा कि इससे दोनों देशों के बीच विश्वास, सम्मान और परस्पर सहयोग के एक नये अध्याय की शुरूआत हुई है।










संबंधित समाचार