विदेशी मुद्रा के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को इस देश ने दिया दो अरब डॉलर से अधिक का ऋण

डीएन ब्यूरो

चीन ने विदेशी मुद्रा के संकट से बुरी तरह जूझ रहे अपने मित्र पाकिस्तान को उबारने के लिए दो अरब डॉलर से अधिक का ऋण मुहैया कराया है। द न्यूज़ की एक रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

चीन ने पाकिस्तान को दो अरब डॉलर का ऋण दिया (फाइल फोटो )
चीन ने पाकिस्तान को दो अरब डॉलर का ऋण दिया (फाइल फोटो )


इस्लामाबाद: चीन ने विदेशी मुद्रा के संकट से बुरी तरह जूझ रहे अपने मित्र पाकिस्तान को उबारने के लिए दो अरब डॉलर से अधिक का ऋण मुहैया कराया है। द न्यूज़ की एक रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़ें: जानिये, देश के निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर क्या बोलीं डा. किरन बेदी

वित्त विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि चीन सरकार ने एक साल में दाे अरब डॉलर से अधिक की आर्थिक मदद पाकिस्तान के लिए जारी की है।

यह भी पढ़ें: Agnipath Scheme in UP: जानिये, यूपी में अग्निपथ सेना भर्ती के लिए कितने युवाओं ने किया आवेदन

उन्होंने एक बयान में कहा,“ चीन ने तीन बार पाकिस्तान को आर्थिक मदद जारी की है, पहली बार 500 मिलियन डॉलर की 27 जून 2022 को मदद की गयी थी, इसके बाद 29 जून 2022 को 500 मिलियन डॉलर और 23 जुलाई 2022 को दो अरब डॉलर दिये गये। ” (वार्ता)










संबंधित समाचार