Bihar: नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक, बिहार को 111 नए शहरों की सौगात

डीएन ब्यूरो

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बीते कल यानि शनिवार कैबिनेट की बैठक हुई। इस मीटिंग में एक महत्वपूर्ण एजेंडा को सरकार ने मंजूरी दी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार


पटना: बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बीते कल यानि शनिवार कैबिनेट की बैठक हुई। इस मीटिंग में एक महत्वपूर्ण एजेंडा को सरकार ने मंजूरी दी।

इस एजेंडा के तहत 103 नगर पंचायत, आठ नए नगर परिषद और पांच नये नगर निगम बनाने जाने पर मुहर लगी है। इसके साथ ही 32 नगर पंचायत को अपग्रेड कर नगर परिषद शहर बनाने पर फैसला लिया गया है।

इस बारे में बात करते हुए कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि इस बैठक में कुल 111 नये नगर निकायों के गठन को सरकार की मजूरी मिली है। अब बिहार में अब नगर निकायों की संख्या 143 से बढ़कर करीब तीन सौ हो जाएगी।

वहीं नगर विकास सचिव आनंद किशोर बोले कि नए नगर निकायों के गठन पर लोगों से एक महीने के अंदर आपत्तियां मांगी गई है। 










संबंधित समाचार