राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए पीएम मोदी देंगे डिनर, नीतीश भी होंगे शामिल

डीएन संवाददाता

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी की विदाई से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उनके लिए डिनर का आयोजन करेंगे। इस डिनर पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होने वाले हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी और राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी
पीएम नरेंद्र मोदी और राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी


नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल खत्म होने को है। उनकी विदाई समारोह से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को डिनर का आयोजन करेंगे। खबरों की माने तो पीएम मोदी की तरफ से आयोजित होने वाले इस डिनर पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:रामनाथ कोविंद को साफा पहनाकर दी पीएम मोदी ने बधाई

यह भी पढ़ें | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले- केंद्र में मिला मौका तो सभी पिछड़े राज्यों को मिलेगा विशेष दर्जा

पीएम मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में डिनर का आमंत्रण दिया है। डिनर कार्यक्रम में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मोदी कैबिनेट के मंत्री और एनडीए के सहयोगी दलों के नेता मौजूद होंगे।

यह भी पढ़ें | रामनाथ कोविंद को साफा पहनाकर दी पीएम मोदी ने बधाई

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी 20 साल पुराने मित्र

साथ ही ये भी खबर है कि एनडीए के सभी मंत्री भी इस डिनर पार्टी में शामिल होंगे। नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों का साथ छोड़ते हुए बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन दिया था।










संबंधित समाचार