राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार कल दाखिल करेंगी नामांकन

डीएन संवाददाता

यूपीए की तरफ से चुनी गई विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगी।

मीरा कुमार (फाइल फोटो)
मीरा कुमार (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से जारी की तारीख की सूची के अनुसार कल नामांकन दाखिल करने का अंतिम तिथि है। 28 जून के बाद राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं होंगे।

यह भी पढ़े: साबरमती आश्रम से शुरू होगा मीरा कुमार के प्रचार-प्रसार का सिलसिला..

यह भी पढ़ें | राष्ट्रपति चुनाव: पीएम मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में रामनाथ कोविंद ने भरा नामांकन

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत दूसरे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मीरा कुमार अपना नामांकन भरेंगी।

मीरा कुमार की उम्मीदवारी का समर्थन कर रहीं 16 विपक्षी पार्टियों के नेताओं में से नामांकन दाखिल करते समय एनसीपी के शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सीपीएम के सीताराम येचुरी और आरजेडी के लालू यादव के भी मौजूद रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया गांधी की मौजूदगी में मीरा कुमार ने दाखिल किया नामांकन

यह भी पढ़े: अब तक कौन-कौन रहे हैं भारत के राष्ट्रपति?

गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से है। रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और तमाम समर्थकों के साथ 23 जून को नामांकन दाखिल कर चुके हैं।










संबंधित समाचार