Cabinet Meeting: नीतीश कुमार कैबिनेट की अहम बैठक में 20 लाख लोगों को रोजगार का ऐलान, बिहार में सभी को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन

डीएन ब्यूरो

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मुख्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़ें इस बैठक में किन अहम एजेंडों पर मुहर लगी है।

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार


पटना: बिहार कैबिनेट की मंगलवार शाम को अहम बैठक हुई। मुख्य सचिवालय में नीतीश कुमार की कैबिनेट की मीटिंग में कई अहम एजेंडों पर मुहर लगी। बता दें कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद यह दूसरी कैबिनेट मीटिंग थी।

कैबिनेट की बैठक में 20 लाख लोगों को रोजगार देने का फैसला लिया गया है। अगले पांच साल में यह रोजगार दिया जाएगा। युवाओं को स्वरोजगार के लिए अधिकतम पांच लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

इसके साथ ही बिहार के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का प्रस्ताव मंजूर हो गया है। साथ ही साथ आईआईटी और पॉलिटेक्निक संस्थानों में ट्रेनिंग गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सेंटर बनाने का भी प्रस्ताव कैबिनेट ने पास किया है। वहीं तकनीकी शिक्षा में हिंदी भाषा को जोड़ने का भी निर्णय लिया गया है।

इसके साथ ही अविवाहित महिलाओं को इंटर पास होने पर 25 हजार रुपये और ग्रेजुएशन पास करने पर 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इतना ही नहीं हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों के लिए निशुल्क उपचार की व्‍यवस्‍था भी की जाएगी।










संबंधित समाचार