यूपी उपचुनाव: हार पर मंथन के लिये सीएम योगी दिल्ली तलब, अमित शाह को देंगे रिपोर्ट

सुभाष रतूड़ी

उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में भाजपा की करारी हार पर पार्टी ने मंथन शुरू कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी सीएम योगी को इस पर चर्चा के लिये दिल्ली तलब किया है। पूरी खबर..

अमित शाह और सीएम योगी (फाइल फोटो)
अमित शाह और सीएम योगी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की दो लोक सभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा की करारी हार पर पार्टी  ने मंथन करना शुरू कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने हार की वजह जानने, इसकी समीक्षा करने और यूपी में आगे की रणनीति तय करने के लिये यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दिल्ली बुलाया है।

यह भी पढें: यूपी उपचुनाव: हार के कारणों का पता लगाने के लिये योगी ने टाले अपने कार्यक्रम 

यूपी सीएम योगी आज दिल्ली पहुंचकर पार्टी चीफ अमित शाह को गोरखपुर और फूलपुर में पार्टी को मिली हार पर अपना फीड बैक देंगे। दोनों के बीच आज शाम लगभग पांच बजे बैठक होगी, जिसमें यूपी की हार पर चर्चा की जायेगी। उप चुनावों में दोनों लोकसभा सीट हारना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

गोरखपुर सीट पर पिछले 25 सालों से सीएम योगी का कब्जा रहा है लेकिन इन चुनावों में योगी अपनी इस पारंपरिक सीट को भी नहीं बचा पाये। फूलपुर सीट पर यूपी के उपमुख्यमंत्री का कब्जा रहा है। इस उप चुनाव में इन दोनो सीटों पर भाजपा की धुर विरोधी पार्टी सपा ने कब्जा किया है। सीएम योगी पहले ही साफ कर चुके हैं कि पार्टी का अति आत्मविश्वासी होना भाजपा की हार का कारण बना।

यह भी पढें: उपचुनाव में करारी हार के बाद यूपी में तीन दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले, गोरखपुर के विवादित डीएम को मिला प्रमोशन 

14 मार्च को उप चुनाव के नतीजों के बाद सीएम योगी अगले दिन ही हार की समीक्षा में जुट गये थे। उन्होंने अपने सभी पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रमों को रद्द कर पार्टी नेताओं और अधिकारियों के साथ मीटिंग करनी शुरू कर दी थी, जिसका सिलसिला जारी रहा। शुक्रवार देर शाम को भी सीएम योगी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में कई नोताओं और राज्य के टॉप ब्यूरेक्रेट्स के साथ बैठक की, जिसमें यूपी के डीजीपी ओपी सिंह, मुख्य सचिव समेत कई अन्य अधिकारी व योगी के कई केबिनेट सहयोगी  शामिल रहे। इस बैठक के बाद देर रात को सीएम योगी ने राज्य के तीन दर्जन से अधिक अफसरों के तबादले कर डाले, जिसमें योगी के गृह जनपद गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला औऱ फूलपुर के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। 










संबंधित समाचार