जज लोया मौत केस: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

डीएन संवाददाता

जज लोया मौत केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर करारा वार करते हुए कहा कि इस मामले में राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिये। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: जज लोया मौत केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक बार फिर से राजनीती गर्म हो रही है। गुरुवार को फैसला आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और राहुल गाँधी पर जमकर हमला बोला।  

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भारत की न्यायपालिका को सड़क पर लाने का काम किया है। अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस मुद्दे पर माफी मांगनी चाहिए।  

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को न सिर्फ माफ़ी मांगनी चाहिए, बल्कि उनका सिर भी शर्म से झुक जाना चाहिए। कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। इस याचिका के पीछे कांग्रेस का अदृश्य हाथ था। कोर्ट ने साफ तौर पर  कहा है कि याचिका के पीछे राजनीतिक मंशा है। 


 










संबंधित समाचार