Murder in Bihar: जघन्य हत्याकांड से दहला गोपालगंज, धारदार हथियार से दिव्यांग की हत्या

डीएन ब्यूरो

बिहार के गोपालगंज जिले में एक हैरान करपने वाला मामाला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़़कंप मच गया है।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हत्याकांड से मचा हड़कंप
हत्याकांड से मचा हड़कंप


गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के श्रीपुर थाने के मगहा गांव में एक दुखद घटना हुई है, जहां शनिवार की रात एक दिव्यांग सब्जी व्यापारी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम लक्ष्मी निवास सिंह (45 वर्ष) है।

घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली, पूरे गांव में हड़कंप मच गया और चारों ओर भीड़ लग गई। इस घटना की सूचना सुनकर हथुआ के उपनिरीक्षक आनंद मोहन गुप्ता और श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी तथा फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लक्ष्मी निवास सिंह अपने बथान में सो रहे थे जब अज्ञात हमलावरों ने उनके गले पर धारदार हथियार से हमला किया। रविवार की सुबह, जब उनके परिवारीजन बथान पहुंचे, तो उन्होंने रक्तरंजित शव को देखकर चीख-पुकार मचा दी।

यह भी पढ़ें | Bihar Suicide: जहानाबाद में शौक की लहर! कम अंक आने पर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने घटना स्थल का गहन निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम ने भी सबूत इकट्ठा किए। 

अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस इस मामले की कई पहलुओं पर जांच कर रही है। लक्ष्मी निवास के परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, वे अपने परिवार का भरण-पोषण सब्जी व्यापार के माध्यम से कर रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है।

आपको बता दें कि लक्ष्मी निवास सिंह अपने गांव में चल रहे एक यज्ञ में प्रवचन सुनकर लौटे थे और इसके बाद अपने बथान में सोने चले गए थे। इसी दौरान अपराधियों ने हमला कर दिया। इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच भय और आक्रोश उत्पन्न कर दिया है। 

यह भी पढ़ें | Bihar News : युवती का खोया iPhone , तो दिखाया ऐसा पागलपन; सभी देखते ही हैरान

पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि यह एक जघन्य अपराध है, और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। डॉग स्क्वायड को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। 










संबंधित समाचार